भोपाल. अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश दिखाई दे रहा है। इसके असर के चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले 12 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है और तेज हवाएं भी चल रही हैं, पेड़ टूटने लगे हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के ज्यादातर जिलों आज और कल भंयकर बारिश हो सकती है। साथ प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश का बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।