मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में इंद्रगढ़ गांव में सरपंच और उसके परिवार ने खेत में पानी लगाने को लेकर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपियों द्वारा युवक पर बर्बरतापूर्वक हमला किया जा रहा है।

शिवपुरी, मध्य प्रदेश। शिवपुरी जिले के इंद्रगढ़ गांव में एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। यह वारदात 26 नवंबर को खेत में पानी लगाने के विवाद को लेकर हुई। आरोप है कि सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उसके परिवार के सदस्य ने 28 वर्षीय नारद जाटव पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। बड़ी बात ये कि ये सब ऑन कैमरा हुआ। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से लेकर कांग्रेस के वरि

ग्वालियर से ननिहाल आया था युवक

नारद जाटव ग्वालियर का रहने वाला था और अपने मामा के घर इंद्रगढ़ गांव आया था। खेतों में पानी लगाते वक्त सरपंच और उसके परिवार के सदस्य वहां पहुंचे और नारद को गालियां देने लगे। उसने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोपियों ने नारद को बुरी तरह पीटा। नारद को गंभीर हालत में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नारद की मामी ने गांव के सरपंच पदम धाकड़ देर शाम पानी को लेकर नारद और सरपंच के बेटे निक्की, मोहर और भतीजे अंकेश से विवाद हो गया। 

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सरपंच और उसके परिवार के सदस्य नारद पर बर्बरता से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने घटना को और भी गंभीर बना दिया है। सुभाषपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के मामा से आरोपी पक्ष का है पुराना विवाद

नारद और उसके मामा के परिवार का इलाके के सरपंच पदम धाकड़ के परिवार के साथ रास्ते और बोरवेल को लेकर पुराना विवाद था। इस विवाद के चलते आपसी शिकायतों का दौर जारी था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में टशन चल रही थी। पुलिस ने सरपंच सहित उसके परिवार के 8 सदस्यों को घटना में आरोपी बनाया है। वायरल वीडियों में स्पष्ट सुना जा सकता है कि पुलिस को फोन लगा ले, बुला पुलिस को बुला।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा है कि एक दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि मध्य प्रदेश में दलित वर्ग सुरक्षित नहीं है।

Scroll to load tweet…