कौन है यह महिला..जो 6 माह की बेटी को गोद में लेकर निभा रही फर्ज, बोली-संकट के वक्त घर नहीं बैठ सकती

भोपाल. कोरोना के खौफ से पूरी दुनिया डरी हुई है। लोग अपने घरों में होने के बावजूद भी दहशत में हैं। तो वहीं हाजारों मजदूर भूखे-प्यासे घर जाने के लिए भटक रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट और संक्रमण के दौर में अपनी जान की परवाह किए बिना जनता के लिए जरूरी सेवाओं में जुटे हुए हैं। आज हम आपकी मुलाकात एक ऐसी महिला से कराने जा रहे हैं। जो ना तो पुलिसकर्मी है और ना ही कोई डॉक्टर या निगम कर्मचारी। लेकिन उसके हौसलों को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। आइए जानते हैं उसको बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 12:00 PM IST / Updated: Apr 05 2020, 07:59 PM IST
16
कौन है यह महिला..जो 6 माह की बेटी को गोद में लेकर निभा रही फर्ज, बोली-संकट के वक्त घर नहीं बैठ सकती
दरअसल, हम जिस लेडी कोरोना वॉरियर्स की बात कर रहे हैं उनका नाम प्रगति तायड़े है और वो भोपाल की रहने वाली हैं। वह मध्य प्रदेश बिजली विभाग की कर्मचारी हैं। लॉकडाउन होने के बाद भी वह रोज अपने ऑफिस जा रही हैं। इतना ही नहीं उनकी एक 6 माह की बेटी भी है। उनका कहना है कि मैं नहीं चाहती हैं कि इस संकट के समय में किसी के घर अंधेरा रहे। वह दफ्तर जाते समय गरीबों के लिए भोजन बनाकर भी लेकर जाती हैं। ताकि रास्ते उनको जो भी भूखा-प्यासा दिखे उनको बांट देती हैं।
26
प्रगति तायड़े अपने साथ अपनी 6 माह की बेटी को भी ऑफिस लेकर जाती हैं। वह कहती हैं कि बेटी को ऑफिस ले जाना काफी चुनौतीपूर्ण है। लेकिन वह उसको घर में अकेला नहीं छोड़ सकती हैं।
36
प्रगति का कहना है कि वह भी डॉक्टर, नर्स औऱ पुलिसकर्मियों की तरह अपने कर्तव्य को पूरा कर रही हैं। सभी लोग विषम परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। ऐसे में कैसे घर बैठ सकती हूं। इस गर्मी के मौसम में लॉकडाउन के दौरान घर रुके लोगों की किसी प्रकार की कोई दिक्तत ना हो। इसलिए में ड्यूटी पर जाती हूं।
46
बता दें कि प्रगति भोपाल के कोलार के नयापुरा बिजली सबस्टेशन में सुबह 8 बजे लेकर शाम 4 बजे तक अपनी ड्यूटी करती हैं।
56
प्रगति तायड़े सबस्टेशन में टेस्टिंग ऑपरेटर हैं। वह संविदा एक कर्मचारी हैं।
66
प्रगति तायड़े अपनी शादी के दौरान पति के साथ।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos