सलाम..अपने घर में पराए की तरह खाना खाने पर मजबूर TI, बेटी पापा को देख रही..लेकिन पास नहीं जा सकती

इंदौर (मध्य प्रदेश). पूरी दुनिया में कोरोना ने दहशत फैला रखी है। रोज मौत के आंकड़ों की संख्या बढ़ रही है। इस महामारी में अगर कोई अपना फर्ज निभा रहा है तो वह है हमारे देश की पुलिस। जो अपनी जान की परवाह किए बिना 18 से 20 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। कई जवानों ने पिछले कई दिनों से अपने परिवारवालों को देखा भी नहीं है। अगर कोई जाता भी हो तो सिर्फ अपने बच्चों को देखने के लिए। कुछ ऐसी ही दिल को छू लेने वाली एक टीआई की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। लोग इस फोटो को देखकर फेसबुक पर लिख रहे हैं। 'बेटी पापा को हसरत भरी निगाहों से देख रही हैं पर मजबूरी समझिए की नजदीक नहीं जा सकती'।

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 7:15 AM IST / Updated: Apr 05 2020, 01:45 PM IST

15
सलाम..अपने घर में पराए की तरह खाना खाने पर मजबूर TI, बेटी पापा को देख रही..लेकिन पास नहीं जा सकती
तस्वरी में दिखाई देने वाले यह पुलिस अफसर हैं इंदौर तुकोगंज थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास। जो ड्यूटी से समय निकालकर अपने घर खाना खाने घर पहुंचे। लेकिन, चाहकर भी अंदर नहीं जा सके। उन्होंने बाहर ही खाना बुलवा लिया। बच्ची ने पापा के पास आने की जिद की तो उसे प्यार से समझाया कि अभी हमसे दूर रहो बेटा, कहीं कोरोना का इन्फेक्शन न फैल जाए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इस फोटो को ट्वीट कर लिखा- एक पिता होने का फर्ज और देश के बेटे होने का कर्ज इंदौर के निर्मलजी आप और आप जैसे लाखों भारत मां के बेटे-बेटियों को सलाम। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट कर पुलिसकर्मी को सलाम किया है।
25
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट कर पुलिसकर्मी को सलाम किया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पुलिस अफसर को सलाम कर रहे हैं। वह लिख रहे है कि इंदौर के निर्मल जी आप को और आप जैसे लाखों भारत माँ के बेटे-बेटियों को सलाम..
35
तस्वीर में दिखाई दे रहे यह पुलिस कर्मचारी कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार हैं। जो करीब 15 दिन पहले बाइक से फिसल गए थे, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। लेकिन, इसके बाद भी वह किसी परिस्थिति में ड्यूटी से पीछे नहीं हटे और अपने फर्ज के आगे सारा दर्द भूलकर ड्यूटी पर आ गए।वह इस समय भीलावाड के सुभाषनगर थाने में तैनात हैं।
45
यह हैं बिहार पुलिस के अफसर पवन कुमार सिंह। जो भागलपुर के बरगंज थानेदार हैं। उन्होंने अपने चार पुलिसवालों के साथ मिलकर ब्लड डोनेट कर एक महिला सुमन देवी की जान बचाई।
55
इंदौर के निर्मल सिंह की तरह कहानी भोपालभोपाल अशोका गार्डन थाना प्रभारी सुदेश तिवारी की है। जिन्होंने कोरोना के डर से परिवार वालों से दूरी बनाकर रखी है। जानकारी के मुताबिक, टीआई का घर थाने से काफी दूर है। वह सिर्फ खाना लेने के लिए घर जाते हैं। घर की खिड़की से खाना मांगते हैं। दूर से ही अपने बच्चों और पत्नी से मिलकर वापस आ जाते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos