12 साल का किलर, खेल में 'उसे' हरा देती थी यह मासूम, उसके सफेद चूहे को भी मार दिया था...

Published : Sep 08, 2020, 09:43 AM IST

इंदौर, मध्य प्रदेश. बच्चों पर हमेशा जीत के लिए दबाव बनाना कितना खतरनाक रूप लेता जा रहा है, यह घटना इसी का उदाहरण है। यहां खेल-खेल में गुस्सा होकर 12 साल के बच्चे ने अपनी पड़ोसी 10 साल की लड़की की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। यह मामला सोमवार को सामने आया। अब बच्चे ने माना कि वो(मृतका) उसे खेल में हर बार हरा देती थी। झगड़ा आरोपी बच्चे के सफेद चूहे की मौत के बाद हुआ था। बच्ची ने आरोपी बच्चे के सफेद चूहे को मारकर गाड़ दिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। बच्ची ने छोटा-सा पत्थर उठाकर आरोपी बच्चे को मारा। इस पर गुस्सा होकर उसने बच्ची के सिर पर बड़ा पत्थर दे मारा। फिर लाश को पत्थरों से दबाकर समीप बगीचे में गया। वहां रखी पानी की टंकी से खून से सने कपड़े धोए। इसके बाद घर आकर सो गया। पढ़िए चौंकाने वाली घटना...

PREV
16
12 साल का किलर, खेल में 'उसे' हरा देती थी यह मासूम, उसके सफेद चूहे को भी मार दिया था...

बता दें कि 10 साल की वेदिका की उसके घर से महज 150 मीटर दूर 12 साल के पड़ोसी बच्चे ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बच्चे किसी शातिर अपराधी की तरह खून से सने कपड़े और हाथ-पैर धोकर घर आकर सो गया।

26

यह चौंकाने वाला मामला लसूड़िया थाने के अंतर्गत आया है। बच्चे पर हत्या का केस दर्ज बाल सरंक्षण गृह भेजा गया है। इंदौर में सबसे कम उम्र के बच्चे द्वारा हत्या का यह पहला केस माना जा रहा है।

36

डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर 12 बजे आईडीए मल्टी के पास हुई। निर्मल लौवंशी की बेटी वेदिका और आरोपी पास-पास रहते हैं। 
 

46

वेदिका पूजा के लिए फूल लेने निकली थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी बच्चे से हुई। हत्या के बाद बच्चे ने सिर को दो बड़े पत्थरों से दबा दिया था।
 

56

पड़ोस की एक बच्ची ने बताया कि उसने दोनों को झगड़ते देखा था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। तब मामले का खुलासा हुआ।
 

66

आरोपी बच्चे ने बताया कि वेदिका ने उसकी सफेद चुहिया(पिंकी) को मारकर गाड़ दिया था। वो खेल में उसे अकसर हरा देती थी। पहले उसने मेरे पैर पर पत्थर मारा। इसके बाद मैंने उसे पत्थर मारा।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories