मध्य प्रदेश। सीधी में नहर में गिरी बस के कारण मारे गए 45 लोगों की खबर सुनकर सभी परेशान हैं। ऐसे में हर कोई यही जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर चालक को ऐसी क्या पड़ी थी, जिसके कारण उसने शॉर्ट कट रास्ता से बस को ले जाना पड़ा। जहां रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। बता दें कि मरने वालों में ज्यादातर स्टूडेंट थे, जो रेलवे की परीक्षा देने के लिए अपने माता-पिता का पैर छूकर निकले थे। रेलवे का एग्जाम था। रीवा और सतना में केंद्र बनाए गए थे। 32 सीटर बस में ज्यादातर युवा ही थे, वह परीक्षा देने रीवा और सतना आ रहे थे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।