बेटे की सड़क हादसे में हुई थी मौत,एक माह बाद ही ससुर ने विधवा बहू को मान लिया बेटी,ऐसे कर रहा दूसरी शादी

नरसिंहपुर (Madhya Pradesh) । बेटे की सड़क हादसे में मौत होने के बाद एक माह बाद ही ससुर ने ऐसा कदम उठाया है कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। दरअसल झौंतेश्वर मवई गांव के डिप्टी रेंजर पद से रिटायर्ड हुए रविशंकर सोनी के बेटे संजय सोनी की एक महीने पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। खुद की बेटी न होने के बाद विधवा हुई बहू की दूसरी शादी बेटी की तरह करने का फैसला किया। इतना ही नहीं बेटे की पूरी प्रापर्टी बहू को दान में दे दिया। इसके बाद आज उसकी विदाई भी कर दिया। जिनके बारे में आज हम आपको विस्तार से बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2020 9:59 AM IST / Updated: Nov 26 2020, 03:34 PM IST
15
बेटे की सड़क हादसे में हुई थी मौत,एक माह बाद ही ससुर ने विधवा बहू को मान लिया बेटी,ऐसे कर रहा दूसरी शादी


डिप्टी रेंजर पद से रिटायर्ड हुए रविशंकर सोनी बताते हैं कि उनके बेटे संजय की शादी 2008 में करेली की रहने वाली सरिता से की थी। जिनकी 11 और 9 वर्षीय दो बेटियां हैं। 25 सितंबर को बेटे संजय की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। 

25

ससुर रविशंकर ने बहू के पिता और भाइयों से उसके लिए कोई लड़का ढूंढने को कहा और इसके बाद योग्य वर मिलने पर खुद भी जाकर देखा कि बहू जिस घर जाएगी वह घर उसके लिए योग्य है या नहीं। इसके बाद जबलपुर के पास पिपरिया निवासी राजेश सोनी के साथ उसकी शादी करने का फैसला लिया।
 

35


रविशंकर सोनी बताते हैं कि उनके बेटे की जो कार थी, वह बहू के नाम करा दी है। बेटे की मौत के बाद जो बीमा राशि 3 लाख 76 हजार रुपये मिले, वह भी बहू के नाम जमा करा दी है। जो उनके गहने-जेवर थे वह भी दे दिए हैं और दोनों बच्चियों के नाम से एफडी भी है।

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

45

राजेश सोनी का जबलपुर में ट्रांसपोर्ट और रेस्टोरेंट का कारोबार है। जिनकी पत्नी का करीब तीन साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी और उसके कोई संतान नहीं है। उनके परिवार में दो भाई भी हैं। लेकिन, कोई बेटी नहीं है। 

55


राजेश कहते हैं कि जब यह रिश्ता आया कि हमें इस बात कि खुशी हुई कि घर में दो बेटियां आएंगी। दूसरी हर कोई रवि शंकर सोनी के इस फैसले की तारीफ कर रहा है। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos