PM मोदी की अपील पर देश के 130 करोड़ लोगों ने जलाए दिए-मोमबत्ती, भोपाल से दिल्ली तक रोशनी ही रोशनी

भोपाल. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश के लोगों ने एकजुटता दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के 130 करोड़ लोगों ने रविवार रात 9  बजे अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं। फिर सभी ने अपनी-अपनी बालकनी या दरवाजे पर खड़े होकर दिये, मोमबत्ती-मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। घरों के गेट पर दिये देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों आज देश में दीवाली मन रही हो। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दीप जलाएं। बता दें कि  पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर देशवासियों से कोरोना के अंधकार को एकजुटता के प्रकाश से हराने की अपील की थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 11:10 AM IST / Updated: Apr 06 2020, 06:32 PM IST
17
PM मोदी की अपील पर देश के 130 करोड़ लोगों ने जलाए दिए-मोमबत्ती, भोपाल से दिल्ली तक रोशनी ही रोशनी
यह तस्वीर भोपाल की है। जहां लोग अपनी छतों पर दिए जलाने के लिए पहंचे थे।
27
यह तस्वीर भोपाल की है। आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि लाइटें बंद हैं। सिर्फ चारों तरफ दिए की रोशनी ही दिखाई दे रही है।
37
यह तस्वीर भोपाल की है। जिसमें आप देख सकते हैं कि लोगों ने अपने घर के दरवाजे पर कोरोना को देश से भगाने के लिए दिए जलाए हैं।
47
यह तस्वीर नोएडा की है।देखिए किस तरह इस बहु मंजिला इमारत में दिपाली की तरह रोशनी जगमगा रही है।
57
तस्वीर में दिखाई रहे है यह लोग इंदौर के हैं। वह कोरोना से निपटने के लिए रात नौ बजे अपने घरों की लाइटें बंद करके बालकनी में दिए जला रहे हैं।
67
यह तस्वीर भी इदौर शहर की है। बता दें कि मध्य प्रदेश में इंदौर शहर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं। यहां करीब अभी तक 135 लोग कोरोना से सक्रंमित हो गए हैं।
77
यह तस्वीर भी इंदौर शहर की है। जहां एक युवक अपने घर के मुख्य दरवाजे पर कोरोना को भगाने के लिए दिए जला रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos