जिंदगी की जंग हार गया कोरोना वरियर, डॉक्टर को बचाने के लिए शिवराज ने किया था 1 करोड़ देने का एलान

सागर (Madhya Pradesh) । पहली नियुक्ति कोविड सेंटर में मिलने के बाद जी-जान से कोरोना से संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले 26 वर्षीय डॉक्टर शुभम उपाध्याय की कोरोना से मौत हो गई। उनके इलाज के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपए सहायता देने की घोषणा की थी। बताते हैं कि उनके दोनों फेफड़े 90% से ज्यादा खराब हो चुके थे। उन्हें चेन्नई ले जाना था। लेकिन, चेन्नई में आए तूफान की वजह से उन्हें एयरलिफ्ट कर फौरन वहां ले जाना संभव नहीं हुआ और मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2020 4:02 AM IST / Updated: Nov 26 2020, 12:58 PM IST
15
जिंदगी की जंग हार गया कोरोना वरियर, डॉक्टर को बचाने के लिए शिवराज ने किया था 1 करोड़ देने का एलान


बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से मार्च 2020 में डिग्री पूरी कर शुभम उपाध्याय निकले ही थे कि कोरोना का कहर शुरू हो गया। उन्हें सागर के कोविड सेंटर में ही पहली नियुक्ति मिली थी।

25


बताते हैं कि डॉ. शुभम जी-जान से कोरोना मरीजों की सेवा में जुट गए थे। स्वयं की परवाह किए बिना इलाज करते हुए वे भी 28 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए। चार दिन तक सागर में ही उनका उपचार किया गया। इसके बाद भोपाल लाया गया। यहां उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता चला गया। 
 

35


परिजन आर्थिक रूप से भी परेशान हो गए। पिता ने भी कुछ दिनों पहले वीडियो जारी कर कहा था कि वो तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं। इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते इसलिए अब सरकार उनकी मदद करें।

45


डॉक्टर के पिता की गुहार पर सागर के लोगों ने आर्थिक मदद जुटाना भी शुरू कर दिए। मध्य प्रदेश सरकार भी जागी और उनके इलाज के लिए पूरा खर्च लगभग एक करोड़ वहन करने की घोषणा कर दी। उनके दोनों फेफड़े 90% से ज्यादा खराब हो चुके थे। उन्हें चेन्नई ले जाना था। लेकिन, इसके पहले ही उन्होंने चिरायु अस्पताल भोपाल में दम तोड़ दिया।

55


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. शुभम को लेकर कई ट्टीट किए हैं। एक ट्टीट में उन्होंने डा. शुभम की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है। हमारे जाँबाज #CoronaWarrior डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos