दरअसल, तीन साल पहले यानी साल 2017 में ऋषि कपूर होशंगाबाद में एक पारिवारिक समारोह में शिरकत करने आए थे। जहां वो सड़क के जरिए भोपाल से होशंगाबाद गए थे। इस यात्रा के दौरान वह सड़कों की हालत और भारी ट्रैफिक देखकर दुखी हो गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भड़ास निकालते हुए कहा-था जब पूरे देश में बेहतरीन हाइवे और फोर लेन बनाए जा रहे हैं तो यहां क्यों नहीं बन रहे।
(यह तस्वीर फरवरी 2017 की है, जब ऋषि कपूर एक निजी कार्यक्रम मे होशंगाबाद आए हुए थे।)