खौफनाक वारदात: पत्नी बगल में सोती रही और पति की हो गई हत्या..15 महीने पहले हुई थी शादी

विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पति-पत्नी अपने बैडरूम में सो रहे थे और किसी ने पति की धारधार हथियार से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि पत्नी बगल में सोती रही और उसे पता भी नहीं चला। घटना सामने आऩे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2021 3:02 PM IST / Updated: Jul 07 2021, 10:59 PM IST
14
खौफनाक वारदात: पत्नी बगल में सोती रही और पति की हो गई हत्या..15 महीने पहले हुई थी शादी

दरअसल, दर्दनाक घटना विदिशा जिले के मलिया खेड़ी गांव में 6 जुलाई की रात घटी है। 15 दिन पहले यानि  20 जून को ही नव दंपत्ति की शादी हुई थी। अभी-अभी घर में शादी की खुशियों की शहनाई बजी थी, लेकिन अब वहां पर मातम की चीखें सुनाई दे रही हैं।

24

यह वारदात इतनी बेरहमी से की गई है कि शव देखकर पुलिस भी शॉक्ड हो गई। आरोपियों ने मृतक का बेरहमी से चेहरा और जबड़ा काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद चेहरा इतना वीभत्स हो गया था क‍ि देखने वालों ने अपनी आंखें बंद कर ली।
 

34


बता दें कि मृतक के माता-पिता और परिवार के सभी लोग एक दिन पहले ही नर्मदा नहाने होशंगाबाद गए हुए थे। घर में सिर्फ नव दंपत्ति ही थे, दोनों ने परिवार से फोन पर बात कर सोए थे। लेकिन सुबह जब पत्नी नींद से जागी तो पति का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा मिला। (मृतक का भाई)

44

20 जून को शादी होने के बाद दूसरी बार दुल्हन अपने ससुराल आई थी। दूसरी बार में वह एक रात भी अपने पति के साथ नहीं बिता पाई थी कि विधवा हो गई। यानि लौटकर अपने मायके भी नहीं जा पाई।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos