भोपाल. मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं राजधानी भोपाल में पिछले दो दिन से इस कदर पानी बरस रहा है कि लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 48 घंटों में भोपाल में 8 इंच पानी गिर चुका है। शनिवार देर रात से हो रही बारिश के चलते घर-मंदिर, दुकानें और सड़के पूरी तरह से पानी-पानी हो चुके हैं। शहर की करीब 25 से ज्यादा कॉलोनियों में घुटनों से ऊपर पानी भर चुका है। तो कई निचली इलाकों में बनी बस्तियों पानी घुसने की वजह से लोगों का लाखों का नुकसान भी हो गया। आलम 17 साल पहले 2006 में आई बाढ़ जैसे हो गए हैं। देखिए लोगों को याद आ गया वो 17 साल पुराना भयानक मंजर...