पानी-पानी हुआ पूरा मध्य प्रदेश: बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि घर छोड़ने लगे लोग, देखिए तबाही की तस्वीरें

भोपाल. पूरे मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले दो दिन से  बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, प्रदेश भर में ज्यादातर शहर पानी से तरबतर हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल का आलम यह है कि 24 घंटे से लगातार पानी बरस ही रहा है। ​​जगह-जगह राजधानी की सड़कों और ​​​​निचली बस्तियों में पानी भर गया है। सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं, छोटी नदियां और नाले उफना गए हैं। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 11, 2022 6:11 AM IST / Updated: Jul 11 2022, 04:26 PM IST
15
पानी-पानी हुआ पूरा मध्य प्रदेश: बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि घर छोड़ने लगे लोग, देखिए तबाही की तस्वीरें

प्रदेशभर में रविवार रात तक 8.5 इंच पानी गिर चुका है। वहीं सिर्फ भोपाल में रात तक 6 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है, फिलहाल रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। बाजार से लेकर रेलवे स्टेशन के कई ​प्लेटफार्म और पेट्रोल पंप में पानी भरने से पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा है।

25

शनिवार शाम से पानी गिरना शुरू और इसका सिलसिला जारी है, करीब 40 घंटे से पानी बरस रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश इस सीजन की सबसे तेज बारिश है। बताया जा रहा है कि पिछले 17 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब जुलाई में दो बार यानी दो दिन 4.5 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। 
 

35

छिंदवाड़ा जिले में बारिश इतनी तेज हो रही है कि लोगों को लगने लगा है कि यहां बादल फट गए हैं। जिले के सौंसर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं रविवार  से बारिश का सिलसिला जारी है। सरकारी ऑफिस नगरपालिका, एसडीओपी कार्यालय में पानी भर गया है। कई जगह तो सड़कों से वाहन नहीं निकल पा रहे हैं, क्योंकि चौपहिया वाहन पानी में आधे से अ

45

पूरे प्रदेश में तेज बारिश के चलते कई नेशनल और स्टेट हाइवे बंद हो गए हैं। एक-दूसरी जगह जाने का संपर्क टूट चुका है। नर्मदा के जलस्तर में भी दो से ढाई फीट बढ़ गया है तो वहीं  छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं। विदिशा में इतना तेज बारिश हो रही है कि प्रशासन ने स्कूलों की छुट्‌टी कर दी। क्योंकि वहां पर बेतवा उफान पर है। वहीं रायसेन में भी जगह-जगह जलजमाव है। 

55

भारी बारिश की वजह से खरगोन के सेंगाव की बोराड़ नदी में बाढ़ के आलम हो गए हैं। यहां की कई सड़कें पूरी तरह से डूब चुकी हैं।  वहीं खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे बंद हो गया है। कुंदा नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है।


यह भी पढ़ें-देश के 25 राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही: एमपी-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, गुजरात में अब तक 61 की मौत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos