स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब 30 मिनट के लिए ठप हो गई, जिसकी वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों की तड़पते-तड़पते सांसे थम गईं। सामने उनके परिजन चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन वह चाहकर भी अपनों को नहीं बचा सके। तस्वीरें में देखिए बेबस परिजन तडपते-चीखते