टीकाकरण की उम्र 45 साल, फिर देवेंद्र फडणवीस के 22 वर्ष के भतीजे को कैसे लगी वैक्सीन? लोग पूछ रहे सवाल


मुंबई. पूरा देश कोरोना महामारी के चलते संकट से जूझ रहा है। संक्रमण से बचने के लिए 45 साल से ऊपर वाले उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जा रही है। हालांकि, अब एक दिन पहले केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि अगले महीने यानि 1 मई से 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोग भी टीकाकरण करा सकेंगे। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक देवेंद्र फडणवीस के 22 साल के भतीजे तन्मय की वैक्सीन डोज लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसके चलते फडणवीस नए विवाद में फंस गए हैं और जमकर ट्रोल हो रहे हैं। राज्य में सत्ताधारी पार्टी का हिस्सा कांग्रेस ने फडणवीस से सवाल किया है कि आपके भतीजा क्या कोई आरोग्य कर्मचारी या फ्रंटलाइन वर्कर हैं। आखिर उन्हें कैसे वैक्सील लगी? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2021 5:47 AM IST / Updated: Apr 20 2021, 11:20 AM IST

14
टीकाकरण की उम्र 45 साल, फिर देवेंद्र फडणवीस के 22 वर्ष के भतीजे को कैसे लगी वैक्सीन? लोग पूछ रहे सवाल


दरअसल, यह तस्वीर नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की है, जहां टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसे वैक्सीन लगवाते हुए तन्मय ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग पूछने लगे कि वैक्सीन लगवाने की उम्र 45 साल है, और आपको कैसे यह डोज लग गया। जब विवाद बढ़ा तो तन्मय ने अपनी तस्वीर डिलीट कर दी।

24


वहीं कांग्रेस ने देवेंद्र फडणवीस और उनके भतीजे पर तंस कसते हुआ पूछा है कि मोदी सरकार ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही टीका लगाने की शर्त रखी है। फिर यह भाई-भतीजावाद कैसे चल रहा है। क्या सिर्फ बीजेपी नेताओं के परिवार का जीवन ही सबसे महत्वपूर्ण है। कैसे तन्मय को वैक्सीन लगा दी गई। इसका आधार क्या है।
 

34


 राज्य में सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री नितिन राउत ने इस मामले में जांच की मांग की है। कहा कि इस तरह का पक्षपात नहीं चलेगा। वहीं जब देवेंद्र फडणवीस से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है, उन्हें किस नियम के मुताबिक वैक्सीन मिली है। अगर गाइडलाइन को ध्यान में रखा गया है तो कोई आपत्ति नहीं है। गाइडलाइंस का उल्लंघन हुआ है तो यह पूरी तरह से गलत है। मेरी पत्नी और बेटी को अभी कोई वैक्सीन नहीं लगी है।

44


बता दें कि तन्मय पूर्ण सीएम देवेंद्र फडणवीस के चचेरे भाई अभिजीत फडणवीस के बेटे और पूर्व मंत्री शोभा फडणवीस के नाती हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos