चंद्रपुर. (महाराष्ट्र). कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यदा खतरनाक दौर में है। कई राज्यों में तो महामारी का प्रकोप चरम पर पहुंच गया है। जहां मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होते हुए इलाज नसीब नहीं हो पा रहा है। सबसे बुरी हालत में इस वक्त महाराष्ट्र की है, लोग चीखते चिल्लाते हुए दर की ठोकरें खा रहे हैं। राज्य की पूरी शासन-प्रशासन व्यवस्था चरमरा चुकी है। वह अपने आपको जिंदा रखने की चाह में पड़ोसी प्रदेश में शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं। कोरोना के कहर के बीच बेबसी की ऐसी एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख लोग कहने लगे हैं कि अब सब भगवान भरोसे है। यहां एक बेटा अपने संक्रमित पिता को तड़पती हालत में एंबुलेंस में लेकर दर दर भटक रहा कि शायद कोई हॉस्पटिल तो एडमिट कर ले। आखिर में मजबूर बेटा दुखी होकर रोते हुए कहने लगा कि कोई ऐसा इंजेक्शन लगा दो जिससे उनकी मौत हो जाए। मैं उनका इतना भयानक दर्द नहीं देख सकता हूं।