जैसा कि इश्तियाक ने बताया-चिंटूजी की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी मंदिर के समीप एक गांव में हुई थी। करीब 30-40 दिन का पूरा शूट यही हुआ था। ऋषि कपूर को गांव के एक गेस्टहाउस में ठहराया गया था। वे रोज मॉर्निंग वॉक पर निकलते। रास्ते में कई लोग मिलते, लेकिन गांववाले उनकी तरफ ध्यान ही नहीं देते थे। एक दिन उन्होंने मस्ती-मजाक में कहा कि वो इतने बड़े स्टार हैं और लोग पहचानते ही नहीं? उनका मानना था कि सबकी दुनिया अलग-अलग है। आप कितने भी बड़े स्टोर हो जाएं, जिन्हें इस फील्ड में रुचि नहीं, उन्हें आपसे कोई मतलब नहीं।