दरअसल, यह भीषण आग हादसा शनिवार तड़के 5 से लेकर 5:15 बजे के बीच का बताया जा रहा है। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी, इसी दौरान बस का नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास ये हादसा हो गया। बताया गया है कि बस का पहले हादसा हुआ, फिर तुरंत बाद आग लग गई, जिसमें कई यात्री फंस गए।