लॉक डाउन में बाहर कैसा लगता है, यह देखने निकल रहे लोग, डिप्टी CM ने कहा, सेना बुलाने पर मजबूर न करो

मुंबई. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने देशभर में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। महाराष्ट्र में सोमवार से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था। लोगों को परेशानी न हो, इसलिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अब 24 घंटे खोले रखने का फैसला किया गया है। लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। वे चीजें खरीदने की आड़ में घरों से तफरी करने निकल रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है। लेकिन स्थितियां फिर भी काबू में नहीं हैं। लिहाजा, अब डिप्टी सीएम अजित पवार ने सख्त लहजे में चेताया है कि अगर लोग न समझे, तो सेना बुलानी पड़ेगी। गुरुवार को कुछ जगहों पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार की खबरें मिली थीं। बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 5 नये मामले मिले हैं। इनमें 4 नागपुर और एक गोंदिया का है। इस बीच राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों क संख्या बढ़कर 136 हो गई है। कोरोना संकट से निपटने शिवसेना के सभी सांसदों और विधायकों ने अपने एक महीने की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 12:39 PM IST
16
लॉक डाउन में बाहर कैसा लगता है, यह देखने निकल रहे लोग, डिप्टी CM ने कहा, सेना बुलाने पर मजबूर न करो
अकेले मुंबई में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने 11 हजार सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों को आपात पेरोल और फर्लो देने का आदेश दिया है। इसका मकसद जेलों में भीड़ कम करना है। सरकार ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को भी चेताया है। कहा है कि अगर लोगों ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा, तो सेना बुलानी पड़ेगी।
26
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जा चुका है, बावजूद लोग उसका पालन नहीं कर रहे हैं।
36
संक्रमण को देखते ही जब सारी सरकारी दफ्तर बंद कर दिए गए हैं, कुछ लोग मामूली कामों के लिए घर से निकल रहे हैं।
46
सब्जी मंडी में लोग ऐसे खड़े हो जाते हैं कि संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
56
होटल ताज के सामने तफरी करते लोग। ऐसे लोगों को सबक सिखाने पुलिस सख्त हुई है।
66
लोग पुलिस को चकमा देकर ऐसे घूमते रहते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos