मुंबई. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने देशभर में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। महाराष्ट्र में सोमवार से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था। लोगों को परेशानी न हो, इसलिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अब 24 घंटे खोले रखने का फैसला किया गया है। लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। वे चीजें खरीदने की आड़ में घरों से तफरी करने निकल रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है। लेकिन स्थितियां फिर भी काबू में नहीं हैं। लिहाजा, अब डिप्टी सीएम अजित पवार ने सख्त लहजे में चेताया है कि अगर लोग न समझे, तो सेना बुलानी पड़ेगी। गुरुवार को कुछ जगहों पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार की खबरें मिली थीं। बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 5 नये मामले मिले हैं। इनमें 4 नागपुर और एक गोंदिया का है। इस बीच राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों क संख्या बढ़कर 136 हो गई है। कोरोना संकट से निपटने शिवसेना के सभी सांसदों और विधायकों ने अपने एक महीने की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है।