ये क्या हुआ: सामने आई मुंबई बारिश की भयानक तस्वीर, कुछ ही सेकंड में जमीन में समां गई पूरी कार

मुंबई. मानसून की पूरे देश में धमाके दार एंट्री हो गई है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। जहां पिछले तीन से चार दिन से मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर कर दिया है। निचले एरिया में बने कई घरों में पानी भर गया है। इसी बीच एक खड़ी कार के डूबने का वीडियो सामने आया है। जहां वह देखते ही देखते जमीन के अंदर पूरी समां गई। देखिए तस्वीरें कैसे कंकड़-पत्थर की तरह जमीन में समां गई कार...

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2021 1:09 PM IST
14
ये क्या हुआ: सामने आई मुंबई बारिश की भयानक तस्वीर, कुछ ही सेकंड में जमीन में समां गई पूरी कार

दरअसल, यह घटना मुंबई के घाटकोपर इलाके के वेस्ट के रामनिवास सोसायटी की है। जहां पार्किंग में खड़ी एक कार के नीचे तीन पानी गिरने से अचानक एक गहरा  गड्ढा हो गया। जिसके अंदर कार कुछ ही मिनट के अंदर पूरी तरह से धंस गई। यानि कंकड़-पत्थर की तरह जमीन में समां गई।

24

सोशल मीडिया पर कार के डूबने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला 13 जून सुबह के वक्त की बताई जा रही है। कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि जब कार खड़ी-खड़ी गड्ढे में समां सकती है तो इंसान कौन सी चीज है। इसलिए बारिश के समय घर से बाहर ना निकले। 
 

34

कार के मालिक का नाम पंकज मेहता बताया जा रहा है। जो कि रामनिवास सोसायटी में बने एक फ्लैट में रहते हैं। गनीमत यह रही कि जब कार गड्ढे में डूब रही थी उस दौरान अंदर कोई नहीं बैठा हुआ था।

44

जब मामले की सूचना बीएमसी के कर्मचारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर कार खड़ी थी, वहां पहले एक कुआं था, कुएं के आधे हिस्से को आरसीसी के जरिए ढक दिया गया था। कार भी वहीं खड़ी हुई थी, जब तेज बारिश हुई तो आरसीसी टूटा और कार उसके अंदर धंसने लगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos