सिफारिश के बाद ही बन सकते हैं कस्टमर :
भाग्यलक्ष्मी डेयरी फार्म से दूध खरीदना इतना आसान भी नहीं है। दरअसल, यहां से सिर्फ स्पेशल कस्टमर्स को ही दूध दिया जाता है। इस डेयरी का कस्टमर बनने के लिए किसी मौजूद कस्टमर से सिफारिश करानी पड़ती है। बता दें कि मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंडुलकर, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे सेलेब्स इसके कस्टमर्स में शामिल हैं।