मुंबई. पुलिसकर्मियों की बढ़ती तोंद और वजन से अक्सर पुलिस विभाग की किरकिरी होती रहती है। पुलिस जवानों को हम फिट बॉलीवुड फिल्मों में देख पाते हैं जहां सिंघम से लेकर रॉउडी राठौर तक बॉडी बिल्डर नजर आते हैं। लेकिन रियल लाइफ में महाराष्ट्र पुलिस में एक पुलिस अफसर ऐसा है जिसकी आज हर कोई तारीफ कर रहा है। जिसने कुश्ती के मैदान में बड़े-बड़े सूरमाओं को चित कर दिया है। इस अफसर ने राज्य का सबसे बड़ा खिताब 'महाराष्ट्र केसरी' लगातार तीसरी बार अपने नाम किया है। अब वह चाहते हैं कि उन्हें देश का सबसे बड़ा सम्मान 'हिंद केसरी' मिले।