दगाबाज मुन्ना हेलिकॉप्टर: जिसे बनाने में उसने प्राण फूंके; टेस्टिंग में हुआ क्रैश और जिंदगी खत्म

यवतमाल. महाराष्‍ट्र के यवतमाल से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां 8वीं पास एक शख्स ने अपने हुनर से कड़ी मेहनत के बाद जुगाड़ से एक हेलिकॉप्टर बनया था। लेकिन टेस्‍ट उड़ान के दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया और युवक की  मौत हो गई। पढ़िए युवक की कामयाबी की कहानी जान आ जाएंगे आंसू...

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2021 8:12 AM IST / Updated: Aug 12 2021, 02:36 PM IST

16
दगाबाज मुन्ना हेलिकॉप्टर: जिसे बनाने में उसने प्राण फूंके; टेस्टिंग में हुआ क्रैश और जिंदगी खत्म

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा यवतमाल के फुलसावंगी गांव में हुआ, जहां पेशे से एक मैकेनिक का काम करने वाले 24 साल के मुन्ना शेख ने जुगाड़ से अपने गैरेज में एक हेलीकॉप्टर बनाया था। जिसक नाम उसने 'मुन्ना हेलीकॉप्टर' रखा था।
 

26

मुन्ना की कामयाबी पर हर कोई फिदा था। स्थानीय विधायक राजेन्द्र नजरधाने ने बताया वह पढ़ा-लिखा नहीं था, लेकिन उसने जो कमाल किया है वह किसी इंजीनियर से कम नहीं था। उसने अपने हुनर से पूरे इलाके का नाम रोशन कर दिया। लेकिन संयोग देखो वह ही बुझ गया।
 

36

बता दें कि मुन्ना का सपना था कि वह अपनी दम पर एक  हेलिकॉप्टर बनाए और इसमें पूरे गांव के लोगों को बैठाकर सैर कराए। इसके लिए उसने दो साल तक दिन रात मेहनत की। इसके लिए उसने अपने परिवार और दोस्तों से तक दूरी बना ली थी। उसकी एक ही जिद थी कि उसके घर के सामने अपना  हेलीकॉप्टर खड़ा होना चाहिए। हालांकि ऐसा हुआ भी लेकिन यह कामयाबी उसकी जान लेकर चली गई।

46

मुन्ना की इस शानदार कामयाबी पर पूरा गाव जश्न मना रहा था, हर कोई यह बात करता था कि देखो कैसे आठवी पास गैराज पर करने वाले ने हेलीकॉप्टर बना दिया। जिस काम में अच्छे-अच्छे इंजीनियर फेल हो जाते हैं, उसे हमारे मुन्ना ने यूं कर दिखाया। लेकिन किस्मत देखो वह अपने ही जिंदगी में फेल हो गया।

56

बता दें कि मु्न्ना की कामायबी देख उसके बनाए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बैंगलोर से एक्सपर्ट की एक टीम भी आने वाली थी। जिसके कारण वह उसमें कोई  कसर नहीं छोड़ना चाहता था। टेस्ट करके चाहता था कि जो  कमी होगी उसे भी पूरी कर दूंगा। लेकिन यह हादसा हो गया। 

66
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos