मुन्ना की इस शानदार कामयाबी पर पूरा गाव जश्न मना रहा था, हर कोई यह बात करता था कि देखो कैसे आठवी पास गैराज पर करने वाले ने हेलीकॉप्टर बना दिया। जिस काम में अच्छे-अच्छे इंजीनियर फेल हो जाते हैं, उसे हमारे मुन्ना ने यूं कर दिखाया। लेकिन किस्मत देखो वह अपने ही जिंदगी में फेल हो गया।