दरअसल, इस असली हीरो का नाम शाहनवाज शेख है, जो मुंबई मलाड के रहने वाले हैं। लेकिन इस कोरोना कॉल में उनको लोग ‘Oxygen Man’ कहकर पुकारते हैं। क्योंकि वह इस संकट के दौर में एक फोन कॉल पर कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने अपनी खुद की एक टीम बना रखी है। जो कि पीड़ित लोगों की मुफ्त में मदद करती है। उन्होंने लोगों तक समय पर मदद पहुंचाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया और एक 'वॉर रूम' भी बनाया है।