मुंबई (महाराष्ट्र). पूरे देश में कोरोना सूनामी से हाहाकार मचा हुआ है। लाख कोशिशों के बाद भी मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुश्किल घड़ी में अपने भी साथ छोड़ रहे हैं। कोई अस्पताल में खाली बेड के लिए भटक रहा है तो कोई आक्सीजन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। लेकिन कहीं कोई उम्मीद की किरण नहीं दिख रही है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक मसीहा की तरह अपनी जान दांव पर लगाकर मरीजों की जिंदगी बचाने में जुटे हुए हैं। ऐसे ही एक शख्स मुंबई से निकलकर सामने आए हैं जो जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर उनकी टूंटती सांसों से पहले जीवनदान दे रहे हैं। पढ़िए इस जिंदादिल शख्स की काहनी...