दरअसल, मुंबई के वसई इलाके के रहने वाले एरिक लोबो (28) और मर्लिन टस्कैनो की काफी सादगी तरीके से शनिवार को शादी हुई। दोनों की जून महीने में भव्य तरीके से सादी होने वाली थी, इसके लिए लाखों रुपए का गार्डन के साथ साथ 2 हजार मेहमानों की एक लिस्ट बनाई गई थी। लेकिन , कोरोना ने सब बना बनाया खेल बिगाड़ दिया। जिसके चलते दूल्हा-दुल्हन ने अपना प्लान बदल दिया और सादा समारोह आयोजित कर शादी के बंधन में बंध गए।