बारामती (महाराष्ट्र). भारत में सरकारें बेटी बचाओ के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। साथ ही महिलाओं पर आए दिन हो रहे अपराधों को लेकर भी कई कड़े कानून बनाए गए हैं। लेकिन आज भी रोजाना सैंकड़ों बेटियां दहेज की बलि चढ़ रहीं हैं। पैसे की लालची लोग अपनी बहूओं की हत्या करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक दुखद मामला महाराष्ट्र के बारामती से सामने आया है। जहां एक बेटी को शादी के एक साल बाद ही उसे जहर देकर मार डाला। ऐसे आरोप मृतका के माता-पिता ने उसके ससुरालवालों पर लगाया है। इतना ही नहीं लड़की के घरवाले गुस्से में ससुराल के आंगन में उसका अंतिम संस्कार तक करके आ गए।