Published : Feb 26, 2021, 08:21 PM ISTUpdated : Feb 26, 2021, 09:47 PM IST
मुंबई. एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के 27 मंजिला घर एंटीलिया के सामने संदिग्ध कार में विस्फोटक मिलने के एक बार फिर उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हम आपको बताते हैं कि मुकेश अंबानी की आखिर कितनी सिक्योरिटी कितनी खास होती है। बता दें कि मुकेश अंबानी देश के ऐसे पहले बिजनेसमैन हैं जिन्हें Z प्लस सिक्युरिटी सरकार की तरफ मुहैया कराई गई है। अभी तक यह सुरक्षा सिर्फ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को दी गई है। आइए जानते हैं आखिर कितनी खास है अंबनी की यह सुरक्षा..
सबसे पहले बताते हैं कि देश से सबसे बड़े उद्योगपति किन कारों में चलते हैं। बताया जाता है कि मुकेश अंबानी आम तौर पर अपनी BMW 760Li और दूसरी मर्सिडीज बेंज S660 गार्ड में बैठे हुए नजर आते हैं। बता दें कि BMW 760 Li को दुनियाभर में अपनी शानादार सेफ्टी फीचर्स की खासियतों के लिए जान जाती हैं। जिस पर गोलियों का भी असर नहीं होता है वह, पूरी तरह से बुलेटप्रुफ कोटिंग के साथ होती है। मुकेश अंबानी के पास जो कार है उस BMW की कीमत 8.5 करोड़ के आसपास बताई जाती है।
26
इन कार के काफिले में मुकेश अंबानी के साथ करीब 55 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। जिनमें 10 NSG और SPG कमांडो के साथ पुलिस के बेहद सिलेक्टेड जवान भी होते हैं। जैसे ही अंबानी कार से उतरते हैं तो NSG और SPG के कमांडोज लेटर बनाकर उनको चारों तरफ चलने लगते हैं।
36
बता दें कि मुकेश अंबानी की अपनी BMW 760 Li में बैठे होते हैं उसके आगे जेड कैटेगरी की एस्कॉर्ट कार चलती है। इतना ही नहीं इसके भी आगे दो बाइक्स भी चलती हैं जो सबसे खास हैं। हाल ही में अंबानी के काफिले में इन बाइक्स को शामिल किया गया है। जिनमें रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रा को रोड रेज कस्टम बिल्ड्स ने खात तरीके से तैयार किया गया है।
46
बताया जाता है कि मुकेश अंबानी कहीं भी हो, लेकिन अगर BMW 760Li और दूसरी मर्सिडीज बेंज S660 गार्ड कार खड़ी है तो उसके आसपास भी पुलिस और आईबीटी के जवान अपनी पैनी नजर से सुरक्षा करते रहते हैं। सरकारी जेड कैटेगरी सुरक्षा के अलावा भी अंबानी की अपनी पर्सनल सिक्योरिटी भी होती है जो उन्हें घेरे रहती है।
56
बताया जाता है कि मुकेश अंबानी की सिक्युरिटी पर करीब 20 लाख रुपए का खर्च आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खर्चे को अंबनी खुद उठाते हैं।
66
मुकेश अंबानी की सिक्युरिटी के काफिले में अधिकतर मर्सिडीज की AMG G63 मॉडल की कारें शामिल होती हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।