सबसे पहले बताते हैं कि देश से सबसे बड़े उद्योगपति किन कारों में चलते हैं। बताया जाता है कि मुकेश अंबानी आम तौर पर अपनी BMW 760Li और दूसरी मर्सिडीज बेंज S660 गार्ड में बैठे हुए नजर आते हैं। बता दें कि BMW 760 Li को दुनियाभर में अपनी शानादार सेफ्टी फीचर्स की खासियतों के लिए जान जाती हैं। जिस पर गोलियों का भी असर नहीं होता है वह, पूरी तरह से बुलेटप्रुफ कोटिंग के साथ होती है। मुकेश अंबानी के पास जो कार है उस BMW की कीमत 8.5 करोड़ के आसपास बताई जाती है।