तांत्रित ने पीड़ित परिवार से चार कबूतरों को खरीदने के लिए कहा, जिनकी कीमत करीब साल रुपए बताई थी। बाबा कहने लगा कि इन को खरीदने से तुम्हारे बेटे की जगह इन कबूतरों की मौत हो जाएगी। एक की कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रुपए बताई, बेटे की ठीक होने की उम्मीद ने परिवार के लोगों ने बाबा की बात मान ली। अगले दिन उसको 7 लाख रुपए देकर यह कबूतर लेकर अपने घर आ गए।