एक लड़की को हुआ 16 लड़कों से प्यार, सभी से शादी का वादा..फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था


पुणे (महाराष्ट्र). टेक्नॉलजी के एडवांस होने के साथ ही इंसान का नजरिया ही बदल गया है। इतना ही नहीं अब तो डेटिंग ऐप्स के जरिए सच्चा प्यार और अपना पार्टनर ढूंढने लगे हैं। लेकिन कई बार लोग इसमें इसकदर धोखा का जाता है कि उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। क्योंकि कुछ लोग डेटिंग की आड़ में क्राइम कर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे में सामने आया है। जहां एक लड़की ने डेटिंग ऐप के जरिए पहले 16 लड़को अपने प्यार के जाल में फंसाया। फिर उनके घरों में जाकर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2021 6:35 AM IST / Updated: Feb 05 2021, 12:39 PM IST
16
एक लड़की को हुआ 16 लड़कों से प्यार, सभी से शादी का वादा..फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था


दरअसल, हम जिस शातिर लड़की की बात कर रहे हैं वो 27 साल की सयाली काले है। जो पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में रहने वाली है। यह लड़की काफी पढ़ी-लिखी है और एक मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छी खासी जॉब करती थी। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान जब उसकी नौकरी चली गई तो उसने पैसा कमाने का यह गलत रास्ता अपना लिया।

26
36


बता दें कि सयाली डेटिंग ऐप के जरिए पहले लड़कों से मीठी-मीठी बातें करती। इसके बाद उनसे शादी करने के लिए तैयार हो जाती। वह इन लड़कों से मिलने के लिए लग्जरी होटल में जाती थी। वह ऐप पर अपनी ऐसी तस्वीरें डालती कि कोई भी उसपर फिदा हो जाता था। जब कोई उससे मुलाकात करता तो उसकी हाईप्रोफाइल लाइफ देखकर और भी इंप्रेस हो जाता था। लेकिन बातें इतनी सादगी से करती कि हर कोई उसे अपना दिल दे बैठता। लड़कों को वह इस तरह अपने जाल में फंसाती कि वह उसपर आंख बंद करके यकीन करने लगते थे।

46

पिछले सप्ताह चेन्नई के आशीष कुमार ने पुलस के पास जाकर सयाली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि वह सयाली से ऐप के माध्यम से मिला था। उसने मुझे पुणे बुलाया और एक होटल में जाने के बाद मेरी कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की दवा मिलकार बेहोश कर दिया। फिर उसके शरीर से गहने और नकदी लूटकर फरार हो गई।

56


पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि उसने 16 युवकों को कैसे प्यार के जाल में फंसाकर लूटपाट की थी। कइयों को घर जाकर उसने लाखों रुपए की चोरी भी कर डाली। सयाली के खिलाफ चार और लड़कों ने शिकायत दर्ज करवाई है।  पुलिस ने अब तक इस महिला के पास से 15,25,000 के कीमत के गहने और नगद बरामद किए हैं। 

66


इस मामले जानकारी देते हुए पिंपरी चिंचवड़ शहर के कमिश्नर श्री कृष्ण प्रकाश ने बताया के प्यार के नाम पर चोरी करने वाली सयाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह  सोशल मीडिया के टिंडर और बंबल डेटिंग ऐप से युवाओं के संपर्क में आती थी और उसके बाद उनके घर मे दाखिल होकर खाने-पीने की चीजों में बेहोशी की दवा मिलाकर घर से कीमती सामान चुराकर भाग जाती थी। पुलिस की शुरूआती पूछताछ में सयाली पुलिस को गुमराह करती रही और इमोशनल ब्लैकमेल के आरोप लगाने लगी। लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि किस तरह से उसने 16 युवाओं को प्यार के जाल में फंसाकर लूटा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos