यहां सोने के रेजर से शेविंग बना रहा नाई, लग रही लंबी लाइन..सैलून मालिक ने 100 रुपए के लिए खर्च किए 4 लाख

Published : Feb 14, 2021, 06:29 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र). इंसान अपने बिजनेस और दुकान चलाने के लिए कई तरह के विज्ञापन देता है। एक बार ग्राहक उस तक पहुंच जाए, इसके लिए वह कई जतन करता है। इसी बीच पुणे से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक सैलून चलाने वाले शख्स ने कस्टमर को लुभाने के लिए अनूठा मार्केटिंग फंडा अपनाया है। वह लोगों की सोने के रेजर से शेविंग कर रहा है। आलम यह है कि दाढ़ी बनवाने वालों की उसकी शॉप पर भीड़ लग रही है।  

PREV
14
यहां सोने के रेजर से शेविंग बना रहा नाई, लग रही लंबी लाइन..सैलून मालिक ने 100 रुपए के लिए खर्च किए 4 लाख

दरअसल, मार्केटिंग का यह अनोखा तरीका पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ में एक सैलून की दुकान में देखने को मिला है। जहां सैलून मालिक अविनाश बोरुंदिया ने 8 तोले के सोने से यह गोल्ड वाला रेजर बनवाया है। जिसके लिए अविनाश ने करीब  4 लाख रुपए खर्च किए हैं।

24


सैलून मालिक का कहना है कि कोरोना की वजह से बाल काटने वालों का धंधा मंदा हो गया था। इसलिए ग्राहकों को खासकर आम लोगों को भी खास फील दिलवाने करने के लिए  शेविंग के लिए गोल्ड का रेजर तैयार करवाया है। लोगों को इस रेजर से शेविंग बनवाने के लिए सिर्फ 100 रुपए खर्च करने होंगे।

34


बता दें कि शुक्रवार को इस सैलून का फिर से ओपनिंग हुई है, जिसका उद्घाटन भाजपा विधायक गोपीचंद पडवलकर ने किया है। सैलून मालिक  अविनाश का कहन है कि गोल्ड रेजर के सैलून में इस्तेमाल होने की खबर मिलने के बाद अब ग्राहक जरुर आएंगे।
 

44


 महाराष्ट्र के सांगली शहर की एक संकरी गली में भी एक सैलून दुकान है जहां पर सोने के रेजर से शेविंग बनाई जाती है। इस सैलून के मालिक का नाम रामचंद्र दत्तात्रेय काशिद है जो अपने ग्राहकों की दाढ़ी गोल्ड रेजर से बनाते हैं। सैलून में लोग शेविंग कराने के लिए वेटिंग लिस्ट में नाम लिखवाते हैं। 
 

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories