मुंबई. पूरा देश कोरोना महामारी के चलते संकट से जूझ रहा है। संक्रमण से बचने के लिए 45 साल से ऊपर वाले उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जा रही है। हालांकि, अब एक दिन पहले केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि अगले महीने यानि 1 मई से 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोग भी टीकाकरण करा सकेंगे। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक देवेंद्र फडणवीस के 22 साल के भतीजे तन्मय की वैक्सीन डोज लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसके चलते फडणवीस नए विवाद में फंस गए हैं और जमकर ट्रोल हो रहे हैं। राज्य में सत्ताधारी पार्टी का हिस्सा कांग्रेस ने फडणवीस से सवाल किया है कि आपके भतीजा क्या कोई आरोग्य कर्मचारी या फ्रंटलाइन वर्कर हैं। आखिर उन्हें कैसे वैक्सील लगी? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...