धनतेरस के दिन मुकेश अंबानी ने इस मंदिर में कुबेर भगवान की पूजा, दान में दिए 2 करोड़ रुपए

मुंबई. दिवाली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। गरीब हो या अमीर सभी घरों में उत्साह और खुशी का माहौल होता है। आपको बता दें कि देश के सबसे धनाड्य व्यक्ति मुकेश अंबानी भी इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। अंबानी धनतेरस और छोटी दिवाली के दिन पूजा करने के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 15 मिनट तक भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चनाा की।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 8:02 AM IST
14
धनतेरस के दिन मुकेश अंबानी ने इस मंदिर में कुबेर भगवान की पूजा, दान में दिए 2 करोड़ रुपए
जानकारी के मुताबिक, उद्योगपति मुकेश अंबानी अकेले ही हेलीकॉप्टर से सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर उत्तराखंड में स्थित बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। जहां उनका मंदिर की समिति के सदस्यों ने उनका वेलकम किया।
24
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्य्क्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की, मुकेश अंबानी ने मंदिर में दो करोड़ रुपये दान में दिए हैं। उन्होंने बताया कि अंबानी ने एक करोड़ बद्रीनाथ धाम के लिए तो वहीं एक करोड़ केदारनाथ धाम के लिए दिए हैं।
34
मंदिर के पुजारी का कहना है कि मुकेश अंबानी की भगवान बद्रीनाथ में विशाल में आस्था है। वे हर साल यहां आकर दर्शन करते हैं। पिछली साल उन्होंने यहां पर गीता पाठ किया था।
44
जानकारी के मुताबिक, पिछली साल मुकेश अंबानी इस मंदिर में अपनी बहू श्‍लोका मेहता और बेटे आकाश अंबानी के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। जहां उन्होंने 51 लाख रुपए का चेक दान में दिया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos