दरअसल, मुंबई के दूल्हे संदीप डंग ने यूपी के बरेली की दुल्हन कीर्ति नारंग से एक वेबसाइट जूम एप पर ऑनलाइन शादी की। जहां इस वर्चुअल (वीडियो के जरिए) शादी में 150 से ज्यादा बाराती और रिश्तेदार शामिल हुए। जिस वक्त दोनों फेरे ले रहे थे, उस दौरान यह लोग लाइव वीडियो के जरिए देख रहे थे। शादी के इस वीडियो को करीब 16 हजार यूजर लाइव देख चुके हैं।