मुंबई. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुंबईवाले अब भारी बारिश से घबराए उठे हैं। पिछले कई दिनों से जारी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। वहीं, गुरुवार को दोपहर करीब 2.30 बजे फोर्ट इलाके में स्थित भानुशाली बिल्डिंग का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। बुधवार को भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था। इन दोनों घटनाओं में 7 लोगों की जान चली गई। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद घटनास्थल पर पहुंचे। एक हादसा मलाड इलाके में मालवानी में हुआ था। मुंबई में जर्जर इमारतें लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही हैं। पिछले साल जुलाई में पिंपरीपाड़ा में एक बिल्डिंग गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले ही साल 28 जून को पुणे के करीब कोंढवा इलाके में एक घर की दीवार गिरने से 15 लोगों की जान चली गयी थी। मुंबई महानगर पालिका के आंकड़े बताते हैं कि1996 से लेकर सितंबर 2017 तक 17 इमारतें कमजोर होने से गिरीं। इन हादसों में 267 लोगों की मौत हुई। आगे देखिए मुंबई में बारिश की स्थिति दिखातीं तस्वीरें...