दरअसल, दर्दनाक घटना दो दिन पहले यानि सोमवार को मुंबई के अंधेरी इलाके के चांदीवाली में घटी। जहां 44 साल की रेशमा तेंत्रिल नाम की महिला अपने बेटे गरुण को लेकर अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर पहुंची। इसके कुछ देर बाद ही उसने छलांग लगा दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव बरामद किया। पुलिस को महिला के फ्लैट एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें आत्महत्या करने की वजह लिखी हुई है। (फोटो, सोर्स भास्कर)