सूरत, गुजरात. यह मामला 5 दिसंबर को सामने आया था। पारिवारिक विवाद में महिला पीएसआई ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी के दिन सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खत्म कर लिया था। अनिता जोशी सूरत के उघना पुलिस थाने में पदस्थ थीं। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइट नोट मिला। इसमें लिखा है कि 'जीना मुश्किल है, मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं!' घटना के समय अनिता के पति काम के सिलसिले में बाहर थे। आगे पढ़ें-पति-पत्नी और वो: एक्टिवा से जैसे ही ड्यूटी के लिए निकली नर्स, कार से पीछा करने लगा पति