इस मामले में पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक एक वैन किराये पर लेकर कांदिवाली से सूरत जा रहे थे। लॉकडाउन के बीच वे करीब 120 किमी का सफर तय कर चुके थे। गड़चिनचले के पास वन विभाग के एक गार्ड ने उन्हें रोक दिया था। इसके बाद ये लोग एक गांव के रास्ते गुजरात जाने जा रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें पकड़ लिया था।