मुंबई. पालघर में 16 अप्रैल की रात 2 संतों सहित 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस मॉब लिंचिंग ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था को भी कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। पुलिस की मौजूदगी में इन तीनों को भीड़ ने मार डाला था। मामला दो दिन बाद तूल पकड़ा, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। घटना के बाद सरकार की किरकिरी होने लगी, तब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बचाव में उनके बेटे आदित्य ठाकरे सामने आए हैं। आदित्य महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन मंत्री हैं। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि ऐसे अपराधों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। सरकार ने इस मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को चोर होने के शक में भीड़ ने लाठियों से बुरी तरह मारा था। ये लोग अपने गुरुजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गुजरात जा रहे थे।