पालघर मॉब लिंचिंग: दम तोड़ती इंसानियत की शर्मनाक तस्वीरें, जो इतने गिरे वे इंसान तो नहीं होंगे

मुंबई. पालघर में 16 अप्रैल की रात 2 संतों सहित 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस मॉब लिंचिंग ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था को भी कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। पुलिस की मौजूदगी में इन तीनों को भीड़ ने मार डाला था। मामला दो दिन बाद तूल पकड़ा, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। घटना के बाद सरकार की किरकिरी होने लगी, तब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बचाव में उनके बेटे आदित्य ठाकरे सामने आए हैं। आदित्य महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन मंत्री हैं। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि ऐसे अपराधों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। सरकार ने इस मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को चोर होने के शक में भीड़ ने लाठियों से बुरी तरह मारा था। ये लोग अपने गुरुजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गुजरात जा रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2020 8:53 AM IST
16
पालघर मॉब लिंचिंग: दम तोड़ती इंसानियत की शर्मनाक तस्वीरें, जो इतने गिरे वे इंसान तो नहीं होंगे

आदित्य ठाकरे ने अपने पिता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि वे राजनीतिक दलों को बताना चाहते हैं कि साधुओं पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ऐसे अपराधों को कभी माफ नहीं करेगी।
 

26

इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दु:ख जताते हुए ट्वीट किया था कि घटना का वीडियो हैरान करता है। उन्होंने राज्य सरकार से मामले की हाई लेवल जांच कराने की मांग उठाई है।

36

पालघर की घटना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्धव ठाकरे से बात की थी। उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठाई।

46

बता दें कि जूना अखाड़ा के संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि, स्वामी सुशील गिरि और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

56

इस मामले में पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक एक वैन किराये पर लेकर कांदिवाली से सूरत जा रहे थे। लॉकडाउन के बीच वे करीब 120 किमी का सफर तय कर चुके थे। गड़चिनचले के पास वन विभाग के एक गार्ड ने उन्हें रोक दिया था। इसके बाद ये लोग एक गांव के रास्ते गुजरात जाने जा रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें पकड़ लिया था।

66

इस घटना को लेकर इलाहाबाद में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने एक बयान दिया है। उन्होंने पालघर के पुलिस अफसर से बात करके चेतावनी दी कि अगर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो अखाड़ा परिषद अंदोलन करेगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos