यह सविता का साहस है कि वे रात को समय निकालकर दूसरों के कपड़े भी सिलती हैं, ताकि थोड़ा पैसा और कमा सकें। सविता ने मीडिया को बताया था कि जब उन्होंने 10वीं का एग्जाम देने की सोची थी, तब लोगों ने हंसी उड़ाई थी। बड़ी बहन की शादी के चलते वे ठीक से पढ़ाई नहीं कर सकीं और फेल हो गईं।