भोपाल, मध्य प्रदेश. पिछले दिनों पकड़ी गई 23 साल की यह युवती फिल्मी तरीके से गांजे(Hemp) की तस्करी करती थी। अपने पति से अलग (Divorce) रह रही युवती कुछ महीने पहले तक भोपाल के एक मॉल में सेल्सगर्ल थी। लॉकडाउन लगा, तो जॉब छूट गई। पैसों की तंगी आई, तो कुछ दूसरा साफ-सुथरा काम करने के बजाय गांजे की तस्करी में उतर गई। इसमें उसका साथ दे रहा था, उसका प्रेमी। पति को यह मालूम ही नहीं था कि उसकी पत्नी सेल्सगर्ल से 'हेम्प वुमेन' बन गई है। यह युवती विशाखापट्टनम से ललितपुर तक गांजा लाती थी। आरोपियों की पहचान झांसी निवासी 23 साल की नीलम और 24 साल के कुलदीप पाठक उर्फ अजय पाठक के रूप में हुई। नीलम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो विशाखापट्टनम से गांजा और अन्य ड्रग्स लाकर किसी भी ट्रेन की बोगी में लावारिश छोड़ देती थी। वो दूसरी बोगी में बैठ जाती थी। अगर कहीं चेकिंग में माल पकड़ा गया, तो वो वहां से खिसक लेती थी। ललितपुर के पास जब ट्रेन आती, तो वो पैकेट आउटर पर फेंक देती। फिर वहां से उठाकर भोपाल और राजस्थान सप्लाई के लिए भेज देती। आगे पढ़ें नीलम की ही कहानी...