नागपुर (महाराष्ट्र). 1 जून यानि वर्ल्ड मिल्क डे ( World Milk Day 2022) विश्व दुग्ध दिवस हर साल इसी तारीख को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। मिल्क डे का मकसद होता है कि लोगों तक दूध की उपयोगिता और इसके बारे में सही जानकारी देना। क्योंकि दूध एक ऐसी चीज है जो हर घर में आता है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, दिन की शुरूआती उसकी दूध से ही होती है। आज दूध से बने प्रोडक्ट और डेयरी का बिजनेस तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस बन गया है। एक मात्र यह एक ऐसा बिजनेस है जो पहले ही दिन से आपको मुनाफा देने लगता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जो इसका कारोबार कर अरबपति बन गया। इतना ही नहीं उसने दूध को बेचने के लिए 30 करोड़ का हेलिकॉप्टर तक खरीद लिया। तो आइए जाते हैं इस करोड़पति दूध बारे में...