केस के मामले में 7वें नंबर पर पहुंचा भारत
लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते भारत सबसे संक्रमित देशों की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच गया है। अमेरिका (1,837,170 केस) इस लिस्ट नंबर एक पर है। अमेरिका के बाद ब्राजील (514,992 केस), रूस (405,843 केस), स्पेन (286,509 केस), ब्रिटेन (274,762 केस), इटली (232,997 केस) में भारत से ज्यादा केस हैं।