सेना से रिटायर्ड हुए कासिम अली जम्मू में 17 जाट रेजिमेंट का हिस्सा रहे। 24 साल फौज में रहते हुए लेह लद्दाख में आखिरी ड्यूटी करते हुए रिटायर्ड हुए। इन्होंने इलाहाबाद में ट्रेनिंग ली थी। पहली पोस्टिंग सिकंदराबाद में हुई थी। कासिम कहते हैं कि उन्हें देश की सेवा करने का अवसर मिला, यह उनके लिए सबसे बड़ी गौरव की बात है।