मंदिर से मॉल तक सब बंद, शराब बिक्री पर भी रहेगी रोक, जानिए 3 मई तक क्या-क्या करने पर रहेगी रोक

Published : Apr 15, 2020, 10:48 AM ISTUpdated : Apr 15, 2020, 11:53 AM IST

नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने बुधवार को लॉकडाउन की गाइडलाइंस जारी कर दीं। गाइडलाइंस के मुताबिक, सड़क, रेल और हवाई परिवहन 3 मई तक बंद रहेगा, वहीं, कृषि कार्यों को कुछ छूट दी गई है। जबकि इस पर थूकने पर जुर्माना और लॉकडाउन तोड़ने पर सजा जैसे सख्त कदम भी उठाए गए हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। अब इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कुछ छूट के संकेत भी दिए थे। आईए जानते हैं कि 3 मई तक क्या बंद रहेगा...

PREV
113
मंदिर से मॉल तक सब बंद, शराब बिक्री पर भी रहेगी रोक, जानिए 3 मई तक क्या-क्या करने पर रहेगी रोक
नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 3 मई तक रेल, हवाई, सड़क यात्रा पर रोक पूरी तरह से रोक रहेगी। हालांकि, जरूरी सर्विसों में यातायात शुरू रहेगा। इसी तरह से जरूरी सामान की पूर्ति के लिए रेलवे भी स्पेशल ट्रेन चलाता रहेगा। 
213
इस बार भी पहले की तरह स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी को बंद रहेंगे। 
313
इसके अलावा मॉल, कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, सब बंद रहेंगे। इसके साथ ही रेस्त्रा, होटल, पब और बार खोलने पर भी रोक रहेगी। 
413
पूरे देश में सभी धार्मिक स्थल 3 मई तक बंद रहेंगे। जिम, स्वीमिंग पूल भी नहीं खुलेंगे। 
 
513
राजनीतिक सभाएं, धार्मिक आयोजन, खेल आयोजन पर भी रोक रहेगी। 
613
कुछ जरूरी सामानों को छोड़कर सभी फैक्ट्रियां, कारखाने भी बंद रहेंगे। 
713
इसके अलावा थूकने पर जुर्माना और लॉकडाउन तोड़ने पर सजा का ऐलान किया है। 
813
हालांकि, सार्वजनिक स्थान पर मुंह बांधना जरूरी रहेगा।
913
नई गाइडलाइंस में किसानों को कुछ राहत दी गई है। कृषि कार्यों, कृषि उत्पादों की खरीद, मंडियां खुलेंगी, कृषि से जुड़ीं मशीनरी की दुकानें भी 20 अप्रैल से खुलेंगी।
1013
इसके अलावा हाईवे पर ढाबे, ट्रक रिपेरिंग की दुकानें 20 अप्रैल से खुलेंगी। 
 
1113
मेडिकल उत्पाद बनाने वाली कंपनियां और जरूरी सामान बनाने वाली फैक्ट्रियां खुल सकेंगी। 
1213
ग्रॉसरी स्टोर, सब्जी, फल, की दुकानें और ठेले, दूध के स्टोर, मांस-मछली की दुकानें खुलेंगी। 
1313
इसके साथ ही  किसानों से जुड़ीं सेवाएं, प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आईटी सेवाएं, सरकारी कॉल सेंटर, परमिशन के साथ ई कॉमर्स सेवाएं, कूरियर सेवा, दवाईयां-अन्य जरूरी उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्रियां खुलेंगी।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories