मुंबई. बीमारियां बड़ी बेरहम होती हैं। वे अमीर-गरीब या उम्र नहीं देखतीं। बीमारियां किसी की मासूमियत भी नहीं देखतीं। कुछ लोग बीमारियों के आगे घुटने टेक देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो मौत से भिड़ जाते हैं। 5 साल की तीरा कामत (Teera Kamat) स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (Spinal Muscular Atrophy) नाम की ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें नर्व सेल्स बिल्कुल काम नहीं करतीं। जब इस बच्ची को मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, तो उसकी मुस्कान और दर्द से रोना देखकर मानों लोग पिघल गए। अपनी बच्ची की जिंदगी की उम्मीद छोड़ चुके मां-बाप में भी हिम्मत आ गई। बच्ची के पिता ने सोशल मीडिया पर एक पेज बनाया और क्राउड फंडिंग शुरू की और 16 करोड़ रुपए जुटा लिए। इस पर लगने वाला टैक्स करीब 6.50 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री ने माफ कर दिया। यह मासूम साहस की एक मिसाल बनकर सामने आई है। देखते हैं हौसला दिखाते मासूस के कुछ फोटोज...