श्रीनगर. भगवान विष्णु की यह दुर्लभ मूर्ति(Ancient sculpture of Lord Vishnu) चर्चा का विषय बनी हुई है। ये प्राचीन मूर्ति जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में बहती झेलम नदी में मिली है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि लेल्हारा काकापोरा क्षेत्र के झेलम नदी में रेत निकालने के दौरान कुछ मजदूरों को नदी से एक प्राचीन मूर्ति मिली। यह मूर्ति बुधवार को मिली थी, जिसे जम्मू और कश्मीर के अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय को सौंप दिया गया है। तीन सिर वाली यह मूर्ति 9वीं शताब्दी की मानी जा रही है। बताया जाता है कि झेलम नदी में कुछ मजदूर रेत निकालने का काम कर रहे थे, तभी उन्हें यह मूर्ति दिखाई दी। पढ़िए फिर आगे क्या हुआ...