गुवाहाटी. असम में बाढ़ की स्थित(flood situation in Assam) में अभी कोई सुधार हुआ भी नहीं था कि मौसम विभाग(IMD) ने फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवा के प्रभाव से अगले 4-5 दिनों में पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है। ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों का जलस्तर बढ़ने से असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, असम में 32 जिलों के 55 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। मई के मध्य से अब तक दो बाढ़ों के कारण अब तक 89 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं