धनजीत राम रांची में जिस प्रिंटिंग प्रेस को चलाते हैं, उसे आज सब जानते हैं। उनके पास काम भी इतना है कि कई लोगों को रोजगार पर रखा हुआ है। धनजीत ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया-"इस काम ने मुझे आत्मनिर्भर बना दिया है और आज यह कई और अलग-अलग विकलांग लोगों की मदद कर रहा हूं, जो किसी पर बोझ नहीं डालना चाहते हैं।