ओला कैब्स स्टार्टअप के फाउंडर भाविश अग्रवाल हैं। यह एक ट्रांसपोर्ट बेस्ड स्टार्टअप है, जो कि लोगों को टैक्सी सुविधा उपलब्ध करवाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके 15 लाख से ज्यादा ड्राइवर देश के 250 से ज्यादा शहरों में कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। 2018 में ओला कैब का विस्तार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी हुआ। कंपनी की वैल्यूएशन करीब 6.5 अरब डॉलर है। इसकी स्थापना 2010 में हुई। इसका हेड ऑफिस बेंगलुरू में है।